“बुढ़ापा” और “वरिष्ठता”

 “बुढ़ापा” और “वरिष्ठता” 

•••••••••••••••••••••


इंसान को उम्र बढ़ने पर

“बूढ़ा” नहीं बनना चाहिये, 

“वरिष्ठ” बनना चाहिए ......


“बुढ़ापा”

अन्य लोगों का आधार ढूँढता है

और

“वरिष्ठता”,

”वरिष्ठता”तो लोगों को आधार देती है ।

          

“बुढ़ापा” 

छुपाने का मन करता है, 

और 

“वरिष्ठता” 

को उजागर करने का मन करता है ।

        

“बुढ़ापा”

अहंकारी होता है,

और 

“वरिष्ठता”

अनुभवसंपन्न,विनम्र और संयमशील होती है ।

         

“बुढ़ापा” 

नई पीढ़ी के विचारों से छेड़छाड़ करता है

और 

“वरिष्ठता”

युवा पीढ़ी को बदलते समय के अनुसार जीने की छूट देती है ।


“बुढ़ापा”

 "हमारे ज़माने में ऐसा था" की रट लगाता है 

और 

“वरिष्ठता” 

बदलते समय से अपना नाता जोड़ लेती है,उसे अपना लेती है। 


“बुढ़ापा” 

नई पीढ़ी पर अपनी राय लादता है,थोपता है 

और 

“वरिष्ठता” 

तरुण पीढ़ी की राय को समझने का प्रयास करती है।


“बुढ़ापा” 

जीवन की शाम में अपना अंत ढूंढ़ता है 

मगर 

“वरिष्ठता”

वह तो जीवन की शाम में भी एक नए सवेरे का इंतजार करती है, युवाओं की स्फूर्ति से प्रेरित होती है ।

   ••••••• 

          

“वरिष्ठता”और “बुढ़ापे”के बीच के अंतर को गम्भीरतापूर्वक समझकर, जीवन का आनंद पूर्ण रूप से लेने में सक्षम बनिए।



*उम्र कोई भी हो सदैव फूल की तरह खिले रहिए* ...

Comments

Popular posts from this blog

Download No Time to Die (2021) {Hindi - English} HD 480p [470MB] || 720p [1.3GB]

Shang-chi And legend of ten rings

Download Antim: The Final Truth (2021) Hindi Movie Cam-Rip || 480p [400MB] || 720p [1GB] || 1080p [2GB]